आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने वक्फ बोर्ड के घोटाले में गिरफ्तार किया है। इस पर बीजेपी नेता शाज़िया इल्मी ने कहा कि इसीलिए जरूरी है कि वक्फ बोर्ड एक्ट का संशोधन किया जाए। अमानतुल्लाह खान ने 100 करोड़ की जमीन का हेरफेर किया है, उसको गैर कानूनी तरीके से लीज़ पर दिया है। यही नहीं उन्होंने इससे बहुत ज्यादा पैसा भी कमाया है। जब वक्फ बोर्ड के पूर्व के अध्यक्ष हारून यूसुफ हाजी मतीन थे तो इन्होंने उनके खिलाफ एसीबी में जाकर शिकायत दी थी कि इन लोगों ने 62 बीघा जमीन किसी प्राइवेट बिल्डर को दे दी है। यानी कि जो भी वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष आता है वह इसी तरीके से जमीनों के साथ धालमेल करता है और खूब धड़ल्ले से पैसा कमाता है।
#AmanatullahKhan #AAP #BJP #ED #MoneyLaundring #Scam #WaqfBoard #ShaziaIlmi