कंधार विमान हाईजैक पर बनी वेब सीरीज आईसी 814 में मुस्लिम आतंकवादियों का नाम हिंदू नाम रखे जाने पर मध्य प्रदेश सरकार सख़्त हो गई है। राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा, नामों को आतंकवाद से जोड़ा गया है मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। मुस्लिम आतंकवाद का नाम हिन्दू से जोड़ना यह ग़लत है, इसमें एक षड्यंत्र की बू आती है क्योंकि हिंदू कभी इन नामों से नहीं जाना जा सकता। हमारी संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत् की रही है। उन्होंने कहा, यह भारत सरकार का मामला है और सरकार ने संबंधित व्यक्ति को तलब करके इस पर संज्ञान लिया है।
#ControversyoverHindunames #IC814WebSeriesRow #TheKandaharHijack #TheKandaharHijackWebSeries #TheKandaharHijackControversy #IC814 #KandaharHijack