उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना सोनिया विहार में एक पटाखा गोदाम में सोमवार तड़के सुबह 4 बजे आग लग गई दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग लगने की इस घटना में एक व्यक्ति की आग में झुलसने से मौत हो गई, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
#soniavihar #delhinews #brijeshnigam #sabhapur #northeastdelhi