कर्मचारी महासंघ की अजमेर जिला शाखा के समानांतर चुनाव में दो अध्यक्षों का ऐलान

2024-09-01 10

एक धड़े के भावनी सिंह तो दूसरे के विनेद रतनू बने जिलाध्यक्ष

अजमेर. अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ से संबद्ध अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के चुनाव में गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। रविवार को यहां प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर तीन जिला शाखाओं के चुनाव हुए। वहीं अजमेर जिला शाखा के रत्नू गुट ने समानांतर चुनाव कराए। इसे लेकर कर्मचारियों में असमंजस रहा। चुनाव से पूर्व हुई बैठकों में वक्ताओं ने एकजुट रहने को कहा। कर्मचारी संघ के अजमेर में हुए समानांतर चुनावों में दो अध्यक्षों की घोषणा से गुटबाजी सामने आ गई।
कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा व प्रदेश महामंत्री महावीर सिहाग ने विज्ञप्ति जारी कर अजमेर सहित तीन जिला शाखाओं में हुए चुनाव के नतीजों की घोषणा की। जिला शाखा अजमेर के जिला अध्यक्ष पद पर भवानी सिंह राठौड़, भरतपुर जिला अध्यक्ष पद पर राजेंद्र शर्मा एवं झुंझुनूं में उम्मेद सिंह महला जिलाध्यक्ष बने। अजमेर जिला शाखा के राजस्थान पटवार विश्रान्ति भवन, आनासागर चौपाटी पर आयोजित चुनाव में राजस्थान कानूनगो संघ के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेन्द सिंह, राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी के प्रदेश महामंत्री शिवराज चौधरी, प्रगतिशील शिक्षक संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रोशनदीप श्रीमाली सहित कई कर्मचारी व घटक दल मौजूद रहे।

Videos similaires