Watch Video: बाजार किया बंद, टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन

2024-09-01 42

गत 26 अगस्त को नाचना क्षेत्र के भारेवाला गांव से लापता हुए युवक का शनिवार की शाम शव मिलने के बाद रविवार को ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस की ओर से मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने और समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। गौरतलब है कि भारेवाला निवासी हजरत अली पुत्र बरकतखां गत 26 अगस्त की रात लापता हो गया था। वह गांव में ही दुकान करता था। देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिवारजनों ने इधर उधर तलाश शुरू की। साथ ही पुलिस में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। गुमशुदगी के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि युवक की हत्या कर उसके शव को दफनाया गया है। शनिवार शाम चारणवाला ब्रांच की 250 आरडी के पास रेतीले धोरों में उसका शव दफनाया हुआ मिला, जिस पर पुलिस ने शव को बरामद किया और पोकरण के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया।

Videos similaires