जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने वफ्फ बोर्ड के मामले को लेकर कहा, कि वफ्फ बोर्ड के मामले में जेडीयू के मुस्लिम नेताओं को नीतीश कुमार को छोड़ देना चाहिए। वफ्फ बोर्ड पर नितीश ने वोट किया लेकिन मुसलमानों को वे गठबंधन में शामिल होकर फिर से चुनाव के समय बेवकूफ बनाएंगे। अगर आप अपनी कौम को बेच रहे हा तो दोषी अपने आप को मानो।
#prashantkishor #biharnews #biharassemblyelection #rjd #jdu #jansuraj