Satyapal Malik के बयानों पर BJP प्रवक्ता RP Singh ने किया कड़ा पलटवार

2024-09-01 8

जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के हालिया बयानों पर के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सत्यपाल मलिक का यह कहना गलत है कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में आतंकवादी घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मलिक के कार्यकाल के दौरान पत्थरबाजी की घटनाएं होती थीं, लेकिन अब स्थिति काफी सुधर चुकी है। उन्होंने कहा, आज सत्यपाल मलिक राजनीतिक एजेंडे के तहत बयानबाजी कर रहे हैं। उनके कार्यकाल में ही अनुच्छेद 370 और 35A को हटाया गया था। "दो प्रधान, दो विधान, दो निशान" के मुद्दे पर उन्होंने मलिक से राहुल गांधी का रुख पूछने की सलाह दी। कंगना राणावत हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद हैं और उन्हें वहां के लोगों ने चुना है। सत्यपाल मलिक को यह समझना चाहिए कि वे भी कभी भाजपा में थे। जब मलिक गवर्नर थे, तब सब कुछ सही था, लेकिन अब वे विफलता की बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने मूर्ति गिरने पर माफी मांगी है क्योंकि छत्रपति शिवाजी महाराज देवता तुल्य हैं। मलिक गवर्नर की मर्यादा लांघ रहे हैं और राजनीति कर रहे हैं। उन्हें इस प्रकार की बयानबाजी से बचना चाहिए।

#SatyapalMalik #RPSingh #BJP Congress #Jammu #Kashmir #Kangana #RahulGandhi