फिल्म Emergency को लेकर Congress सांसद Channi के बयान पर BJP सांसद ने किया पलटवार

2024-09-01 5

बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने चरणजीत सिंह चन्नी के इमरजेंसी फिल्म पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि चन्नी साहब क्या दिखाना चाहते हैं फिल्म के अंदर यह उन्हें बताना चाहिए चन्नी जी से पूछना चाहिए कि वह क्या दिखाना चाहते हैं कि आप भिंडरावाले को दिखाना चाहते हैं जिसने दरबार साहिब के अंदर घुसकर जूते पहनकर अनादर किया था, क्या देश में वही व्यवस्था लाना चाहते हैं जो इंदिरा गांधी की हत्या के समय हुई थी। कश्मीर में अगर आतंकवादियों की शह थी तो उसकी मुखिया इंदिरा गांधी थी मैं जब छोटा सा बालक था मैंने देखा है देवनगर करोल बाग के अंदर भिंडरावाला खुली बस के ऊपर बैठकर बंदूकों के साए में निकल रहा था उसे भिंडरावाले को प्रमोट किसने किया इंदिरा गांधी ने और उन्हीं के लोगों ने इंदिरा गांधी की शहादत की। अब चन्नी कांग्रेस पार्टी के नेता है वह पंजाब को क्यों जलाना चाहते हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं


#yogendrachandolia #bjp #charanjeetsinghchanni #congress #indiragandhi #emergencymovie #sikh

Videos similaires