Rahul Gandhi पर Giriraj Singh के बयान को लेकर राज्यसभा सांसद Nasir Hussain ने दी प्रतिक्रिया

2024-09-01 1

गिरिराज सिंह के राहुल गांधी पर बयान के सवाल पर राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के कितनी कंट्रीज घूमे हैं, कितनी बार विदेशी दौरे किए, कहां कहां से इन्वेस्टमेंट लाये, कितने कॉन्टैक्ट्स अपने दोस्तों को दिलाए, कितने कॉन्टैक्ट दिलाने के बाद से इंडियन बैंक्स से उनको पैसा दिलाए, और कौन सा एजेंडा लेके प्रधानमंत्री विदेश यात्रा करते हैं। पहले वो देश को बताएँ जिस दिन राहुल गांधी जी के प्रधानमंत्री बन जाएंगे उस दिन हम देश के सामने बाहर जाके देश के लिए क्या काम करते थे वो बताएँगे और राहुल गांधी को दुनिया के कोने कोने से अलग अलग फ़ोरम से उनको इनवाइट किया जाता है तो वो जाएंगे। गिरिराज सिंह को कोई इनविटेशन नहीं आ रहा है तो उनको इतनी जलन क्यों हो रही है?

#HemantaBiswaSarma #Assam #HateSpeech #GirirajSingh #Politics

Videos similaires