केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आम आदमी पार्टी की सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल में नैतिकता बची ही नहीं है। जेल में बैठकर सरकार चलाने की कोशिश कर रहे है। राज्य की जो सरकार है उसमें पॉलिसी मेकिंग पैरालिसिस है। लीडरशिप का पैरालिसिस है। उनके कोई भी विधायक जनता के बीच नहीं दिखाई देते। ओखला फेस 2 इलाके में जो झुग्गी बसी है वह डूसिब की जमीन पर बसी है और डूसिब दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों को उजाड़ने का नहीं गरीबों को बसाने का कार्य कर रहे हैं। दिल्ली के गोविंदपुरी में 3008 फ्लैट मोदी जी ने झुग्गीवासियों को दिए हैं जो डीडीए की लैंड पर बने हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10,000 करोड़ के शराब घोटाले में जेल में बंद हैं, जांच चल रही है जिनका उपमुख्यमंत्री बेल पर आया हो ऐसे लोगों से जनता विकास की क्या उम्मीद करेगी।
#harshmalhotra #delhinews #delhigovernment #aamaadmiparty #arvindkejriwal