पश्चिम बंगाल को लेकर ममता बनर्जी का पीएम मोदी को पत्र लिखने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ममता निर्मम हो गई हैं। मुझे समझ नहीं आता एक महिला होकर एक बेटी के प्रति ऐसी घटनाएं हो रही हैं और वो कैसे इस तरह के अन्याय पर इस तरह की भाषा बोल सकती हैं। मामला दबाने की कोशिश की जा रही है और बेटी के मामले पर वो पहले माँ बाप को कॉल करके झूठ बोल कर कह दिया गया कि बेटी बीमार है फिर कह दिया गया बेटी ने आत्महत्या कर ली बाद में घंटों तक एफआईआर नहीं की गई फिर उसके बाद सबूत मिटाने भीड़ घुस गई और पुलिस देखती रही। पश्चिम बंगाल में यह जुल्म लंबे समय तक चलेगा, पूरा देश आहत इससे है। पश्चिम बंगाल में ममता दीदी को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा ।
#ShivrajSinghChouhan #Mamatadidi #WestBengal #PMModi #MamataBanerjee #BJP #TMC