Influencer ने बताया Vande Bharat Sleeper Coach में उसे क्या पसंद आया

2024-09-01 1

केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बीईएमएल फैसिलिटी में सुपरफास्ट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच संस्करण का अनावरण किया। अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के तमाम अन्य अधिकारियों के साथ कोच का हर ओर से निरीक्षण किया। अनावरण कार्यक्रम में रेलवे की ओर से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी बुलाया गया था। रेल मंत्री ने खुद उन इन्फ्लुएंसर्स से मुलाकात कर बातचीत भी की। इस दौरान वंदे भारत के स्लीपर कोच को देखने आए एक इन्फ्लुएंसर चेतन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इसे खासतौर पर देश के मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें कुल 16 कोच हैं जिनमें 823 बर्थ बनाए गए हैं और अन्य भी कई सारी सुविधाएं हैं। इसे देखना अपने आप में एक शानदार अनुभव था। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान अश्विनी वैष्णव के साथ मौजूद रहे केंद्रीय रेलवे राज्यमंत्री वी सोमन्ना ने कहा कि ये मोदी जी का सपना है, तकनीक के मामले में विदेशों को कैसे टक्कर देनी है मोदी जी को उसमें महारत है। 10 वर्ष में वो सब उन्होंने किया है जो 50 वर्ष में नहीं हुआ।

#vandebharatexpress #vandebharatsleeper #sleepercoach #ashwinivaishnav