Bansuri Swaraj ने पूछा, ‘दिल्ली की जनता कब तक Kejriwal Govt. के झूठे वादों का दंड सहती रहेगी?’

2024-09-01 1

दिल्ली - बीजेपी के द्वारा आज दिल्ली की कई विधानसभाओं में चलो झुग्गी की ओर अभियान के तहत बीजेपी सांसद, पूर्व विधायक, निगम पार्षद और तमाम नेताओं के द्वारा झुग्गी बस्ती में जन आक्रोश प्रदर्शन किया गया। आज रविवार को मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र इंदिरा कैंप में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इस दौरान बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, दिल्ली में एक दशक से आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता भोग रही है लेकिन दिल्लीवासियों के लिए कोई काम नहीं कर रही है। तीन झुग्गियों पर एक नल है। ये वो आम आदमी पार्टी की सरकार है जो पाइप से पानी पहुंचाने के वादे करती थी। यह तो जनता को साफ पानी भी नहीं दे पा रहे हैं, न मुफ्त बिजली है और न मुफ्त पानी है। बांसुरी स्वराज ने पूछा दिल्ली की जनता कब तक केजरीवाल सरकार के झूठे वादों का दंड सहती रहेगी?

#BansuriSwaraj #Delhi #KejriwalGovernment #BJP #AamAadmiParty #IndiraKalyanViharCamp #ArvindKejriwal #AAP