Ashwini Vaishnav ने किया Vande Bharat Sleeper Coach का अनावरण, इंजीनियर्स ने बताई खासियतें

2024-09-01 10

केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बीईएमएल फैसिलिटी में सुपरफास्ट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच संस्करण का अनावरण किया। अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के तमाम अन्य अधिकारियों के साथ कोच का हर ओर से निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही वंदे भारत के इस नए संस्करण का उद्घाटन करेंगे। इस निरीक्षण के दौरान अश्विनी वैष्णव ने स्लीपर कोच बनाकर तैयार करने वाले इंजीनियर्स से भी मुलाकात की। आधुनिक कोच का निर्माण करने वाले इंजीनियर्स ने आईएएनएस को इसकी खासियतों के बारे में भी विस्तार से बताया।

#vandebharatexpress #vandebharatsleeper #sleepercoach #ashwinivaishnav