कोटा मेडिकल कॉलेज में हुआ अधिवक्ता का देहदान, जयपुर में की वकालत

2024-09-01 62

कोटा मेडिकल कॉलेज में शनिवार को एक अधिवक्ता का मरणोपरांत देहदान किया गया। 80 फीट रोेड पुखराज डिवाइन निवासी जयंतीलाल शाह (80) पेशे से वकील रहे। इसी वर्ष फरवरी में उन्होंने देहदान का संकल्प पत्र भरा था। उनकी इच्छा के अनुसार परिवारजन पत्नी अधिवक्ता प्रेमलता शाह, बेटी नीता, जेडीबी कॉलेज में रसायन शास्त्र आचार्य आरती शाह व दामाद कमलेश कुमार शाह उनकी देह को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और संबंधित विभाग के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने बताया कि उन्होंने जयपुर में 50 साल तक वकालत की।

Videos similaires