छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिराए जाने को लेकर आज महाविकास अघाड़ी बड़ा आंदोलन करने जा रही है। महाविकास अघाड़ी के आंदोलन को देखते हुए राज्य रिजर्व पुलिस, दंगा नियंत्रण दस्ता, महाराष्ट्र सुरक्षा बल, एटीएस, यातायात पुलिस और निगरानी वैन नियंत्रण पुलिस सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
#Maharashtra #GatewayofIndia #MVA #ShivajiMaharaj #SanjayRaut #UddhavThackeray #ShivSenaUBT #MaharashtraPolitics #ChhatrapatiShivajiMaharaj