Watch Video: पोकरण में 30 मिनट में 34 एमएम बारिश, मौसम खुशगवार

2024-08-31 98

पोकरण कस्बे में शनिवार को मौसम ने करवट ली और तेज बारिश का दौर चला। जिससे मौसम सुहावना हो गया। शनिवार सुबह सूर्य की तेज किरणें निकली। 9 बजे बाद तापमान में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई। दोपहर में गर्मी व उमस से आमजन का बेहाल हो गया। दोपहर में आसमान में बादलों की आवाजाही का दौर शुरू हुआ। करीब साढ़े तीन बजे बाद आसमान में घने काले बादल छा गए। करीब साढ़े चार बजे तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। देखते ही देखते मूसलाधार झमाझम बारिश होने लगी। करीब 20 मिनट तक बारिश का दौर चला। कुछ देर रुकने के बाद फिर 10 मिनट तक तेज बारिश हुई। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से छतों से परनाले चलने लगे और सड़कों पर पानी भर गया। गली मोहल्लों के साथ मुख्य मार्गों पर डेढ़-दो फीट तक पानी बहने लगा। बारिश के साथ ही तेज हवा चलने से गर्मी से त्रस्त लोगों को राहत मिली। कस्बे के तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार शनिवार को 34 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।