आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का रेलवे को लेकर कहना है कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे, तब उन्होंने गरीबों के लिए बहुत काम किया था। हर बजट में लालू यादव किराया कम करते थे। रेलवे को 90,000 करोड़ के मुनाफे में पहुंचाया। लालू यादव ने गरीब रथ जैसी ट्रेनें चलाईं ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी एसी में सफर कर सके। लेकिन अब प्रधानमंत्री ने रेलवे को ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया है कि ट्रेनें समय पर चलें या न चलें, दुर्घटनाएं समय पर होती हैं।
#Bihar #Patna #Railway #laluYadav #TejaswiYadav #IndianRailway #GaribRath #AcCoach #BJP