Assam विधानसभा में जुमे की नमाज के ब्रेक पर लगी रोक पर बोले Congress के सांसद

2024-08-31 18

असम विधानसभा में जुमे की नमाज के लिए मिलने वाले ब्रेक को खत्म किए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नसीर हुसैन ने कहा कि मुझे लगता है कि असम की सरकार और असम के मुख्यमंत्री को इन्हीं सब चीजों में ज्यादा इंटरेस्ट है उनको डेवलपमेंट, प्रोग्रेस, राहत का काम करने, लोगों को सुविधाएं दिलवाने, ब्रिज बनाना, सड़कें बनाना मुझे लगता है कि इनमें उनको कोई इंटरेस्ट नहीं है। वक्फ संशोधन कानून को लेकर जेपीसी की बैठक पर उन्होंने कहा कि बैठक में क्या हुआ यह बात मैं नहीं बता सकता क्योंकि मैं उसका सदस्य हूं। मैं इतना बता सकता हूं कि हिंदुस्तान के हर गांव में वफ्फ की संपत्ति है जहां जहां मुसलमान रहते हैं, एक कब्रिस्तान, एक ईदगाह मिनिमम होता है हर जगह जब आपकी प्रॉपर्टी है तो इसके स्टेक होल्डर भी बहुत ज्यादा हैं। इसके ऊपर इस पर एक्सपर्ट लोग भी हैं जिसमें बोर्ड चलाने वाले लोग भी हैं।

#assamvidhansabha #namaz #waqfamendmentact #nasirhussain #congress #upi

Videos similaires