हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कांग्रेस में फूट के आरोपों को लेकर कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है, टुकड़ों में तो बीजेपी बंटी हुई है। अनिल विज से पूछो, राव इंद्रजीत से पूछो कि उनकी क्या विचारधारा है। मुख्यमंत्री खुद बिल्कुल फिरकनी बना हुआ है कहीं जगह तलाश नहीं कर पा रहे जमीन खिसक चुकी है। अपने बूथ, अपने गांव, अपनी विधानसभा से हारे, अपनी लोकसभा से हारे। खुद पलायन कर रहे हैं। करनाल में उपचुनाव जैसे तैसे जीत गए। अब लाड़वा में भी सोच रहे हैं कि मुझे लड़ना चाहिए नहीं लड़ना चाहिए। अभी तो खुद मुख्यमंत्री जगह तलाश कर रहे हैं और प्रदेश अध्यक्ष हाथ खड़े कर चुके हैं कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना। कांग्रेस के उत्साह का कारण पूछे जाने पर उदयभान ने कहा कि हम जनता के बीच में रहते हैं और लोकसभा का चुनाव भी उत्साह बढ़ाने वाला रहा है। जहां हमारे 28% मत रह गए थे पिछले लोकसभा में और बीजेपी के 58% थे, दोगुने से भी ज्यादा थे। बीजेपी का 30% का मार्जिन था आज हम 28% से बढ़कर 47% पहुंच गए और वह 58% से घटकर 46% पर पहुंच गए। जहां पहले हम 30% पीछे थे वहां अब हम डेढ़ परसेंट आगे हैं। 5 सीटें हम जीते हैं और तीन सीटें थोड़े बहुत अंतर से हारे हैं।
#haryanaassemblyelection #haryananews #congress #udaybhan #haryanacongress #bjp