असम विधानसभा में जुमे की नमाज के लिए मिलने वाले 2 घंटे के ब्रेक को खत्म करने पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि किसी को नमाज पढ़ने की दिक्कत नहीं है। जिसको नमाज पढ़ना है वो नमाज पढ़ेंगे लेकिन नमाज पढ़ने की वजह से अन्य लोगों की जो छुट्टी होती थी उसको खत्म किया गया है। जिसको नमाज पढ़ना है भारत की सरजमीं पर उसको खत्म नहीं किया है। नमाज जुमे की नमाज हो या पांच वक्त की नमाज हो जिसको पांच वक्त में पढ़ना है उसके लिए तो छुट्टी नहीं होती है लेकिन जो लोग नमाज पढ़ेंगे वहां के जो एमएलए हैं वह जाकर पढ़ सकते हैं। वहीं तेजस्वी यादव के आरक्षण और जातीय जनगणना को लेकर 1 सितंबर को दिए जाने वाले धरने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेजस्वी यादव एक्टिव हो गए हैं। पहले तो वह दिखाई नहीं दे रहे थे लेकिन अब एक्टिव हो गए उनकी पार्टी को पूरा संघर्ष करना चाहिए। देर से शुरू किया है लेकिन दुरुस्त किया है, करें धरना प्रदर्शन कौन रोक रहा है।
#assam #namaz #shahnawazhussain #bjp #biharnews #tejashwiyadav #reservation