शनिवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ समेत न्यायपालिका से जुड़े अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम एक यूनिफाइड टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं इसके तहत आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन जैसी उभरती हुई तकनीक का इस्तेमाल होगा हम लंबित मामलों का भी विश्लेषण कर सकेंगे, भविष्य के मुकदमों का भी अनुमान लगा सकेंगे। पुलिस, फॉरेन्सिक, जेल और कोर्ट टेक्नोलॉजी इनको इंटीग्रेट भी करेगी और इनके कामों को स्पीड अप भी करेगी। हम ऐसी न्याय व्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं जो पूरी तरह से फ्यूचर रेडी होगी।
#pmmodi #pmnarendramodi #pmmodispeech #districtjudiciary #bharatmandapam #delhi