PM Modi ने कहा, “Emergency के दौर में भी न्यायपालिका ने Constitution की रक्षा की”

2024-08-31 5

नई दिल्ली: जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''हमारे लोकतंत्र में न्यायपालिका को संविधान का संरक्षक माना जाता है, यह अपने आप में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, हम गर्व से कह सकते हैं कि सर्वोच्च न्यायालय और हमारी न्यायपालिका ने इस जिम्मेदारी को बनाए रखने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। स्वतंत्रता के बाद, आपातकाल के अंधेरे काल के दौरान भी, न्यायपालिका ने संविधान की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जब भी मौलिक अधिकारों पर हमले हुए हैं, सर्वोच्च न्यायालय ने उनका बचाव किया है, इसके अलावा, जब भी देश की सुरक्षा खतरे में पड़ी है, न्यायपालिका ने राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता दी है और भारत की एकता की रक्षा की है।

#Pmmodi #Judiciary #IndianConstituion #Emergency #IndiraGandhi #Constituion #NarendraModi

Videos similaires