बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने असम में विधानसभा में 2 घंटे के नमाज ब्रेक के फैसले पर असम सरकार को बधाई दी है और तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार आएगी तो भारत को पाकिस्तान और बांग्लादेश बना देंगे। मैं असम विधानसभा के अध्यक्ष को धन्यवाद दूंगा, उन्होंने एक देश एक कानून के तहत विधानसभा को स्थगित ना करते हुए अबाध्य रूप से विधानसभा सब दिन चले इस दिशा में ये कदम उठाया है। वहां के सरकार को और हिमंत बिस्वा सरमा को भी धन्यवाद देता हुं।
#HimantaBiswaSarma #NAMAZ #NamazBreak #TwohourBreak #Girirajsingh #Begusarai #Bihar #Assam