Godhra के कंकुथंबला में एक युवक को कार से बांधकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल

2024-08-31 0

गुजरात: गोधरा के कंकुथंबला में एक युवक को कार से बांधने का वीडियो वायरल हुआ। युवक कीटनाशक और खाद की दुकान से चोरी करने की कोशिश कर रहा था। दुकानदार और उसके साथी ने उसे रस्सी से कार के बोनट से बांध दिया और उसके साथ मारपीट की। गोधरा तालुका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें चोरी का प्रयास करने वाले और दो हमलावर शामिल हैं। पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

#Godhra #kankuthambhla #viralvideo #mentiedtocarbonnet #youthGujarat

Videos similaires