कोटकासिम ञ्च पत्रिका. सरिस्का से बाहर निकला टाइगर अब कोटकासिम के गांव बघाना में दिखा है। वन विभाग की टीम को पगमार्क मिले हैं। बताया जा रहा है कि टाइगर बाजरे के खेत में है। ऐसे में टीम निगरानी कर रही है। टाइगर की धमक से ग्रामीणों में भय है। वह बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरिस्का के अधिकारी व जिला प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा। 20 दिन में भी टाइगर पकड़ से बाहर है। लोग रातभर नहीं सो पा रहे हैं और अफसर चैन से एसी की हवा ले रहे हैं। कोटकासिम क्षेत्र के बघाना गांव में शुक्रवार सुबह एक टाइगर के देखे जाने की खबर फैल गई। गांव के युवा संगठन के अध्यक्ष कपिल ने बताया कि सुबह करीब चार बजे वह अपने खेत में गए थे। पास के ही खाली खेत में टाइगर जैसे पगमार्क नजर आए। उनको शक हुआ तो उन्होंने सूचना ग्रामीणों को दी और वन विभाग के रेंजर शंकर ङ्क्षसह मौके पर पहुंचे। टीम ने पगमार्क देखकर टाइगर के यहां आने की पुष्टि की। शाम तक टाइगर टीम के हाथ नहीं लगा। बताते हैं कि बाजरे की फसल में टाइगर के छिपे होने की संभावना है। थानाधिकारी नन्दलाल जांगिड ने बताया की बघाना गांव के खेतों में बाघ की सूचना मिली थी।