Kangana Ranaut पर की गई टिप्पणी को लेकर BJP नेता Deepak Ujjawal ने कही बड़ी बात

2024-08-30 1

पश्चिम बंगाल मामले को लेकर भाजपा नेता दीपक उज्ज्वल ने कहा कि राष्ट्रपति माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का बयान है कि बंगाल की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है बहुत ही आहत और भयभीत महसूस कर रही है देश के राष्ट्रपति का ऐसा बयान निश्चित तौर पर यह साबित करता है कि बंगाल में जो चल रहा है पूरे देश के लिए ठीक नहीं है। NHRC द्वारा कोलकाता पुलिस से रिपोर्ट मांगने पर दीपक उज्जवल ने कहा कि NHRC ने जो रिपोर्ट मांगी है जैसा मामले के पूरे साक्ष्य को छुपाने की कोशिश की गई एक निर्मम हत्या को सामूहिक रेप घटना को एक सुसाइड बताने की कोशिश की गई,, NHRC के द्वारा मांगा जाना निश्चित तौर पर यह साबित करता है कि इस पूरे घटना पर संदेह और जो अस्पताल द्वारा जांच की गई जो पोस्टमार्टम किया गया उस पर संदेह जरूर आता है। कंगना पर की‌ गई टिप्पणी पर कहा कि ऐसे विषयों पर किसी प्रकार का रिएक्शन भी नहीं बनता है यह नीच बयान है।

#deepakujjawal #bjp #kanganaranaut #himachalpradesh #champaisoren

Videos similaires