जब PM Modi ने Paralympics की Gold Medalist Avani Lekhara का बढ़ाया हौसला

2024-08-30 4

अवनि लेखरा ने पैरालिंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया। अवनि ने याद किया कि पीएम मोदी ने उन्हें 2020 पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक के लिए बधाई दी थी और कहा था कि वो अपनी पिछली दुर्घटना और परेशानियों को भूलकर आगे बढ़कर यह उपलब्धि हासिल करने में सक्षम हैं। अक्टूबर 2022 में एक वीडियो में अवनि ने बताया था कि पीएम मोदी ने उन्हें कहा था कि उन्हें उन पर बहुत गर्व है। अवनि ने कहा कि पीएम मोदी के इन शब्दों ने मुझे गहराई से छुआ और प्रेरित भी किया।