Palghar में PM Modi ने कहा, ‘नारी सशक्तिकरण में देश को दिशा दिखा रहा महाराष्ट्र’

2024-08-30 9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के पालघर में 76,000 करोड़ रुपए की वधावन बंदरगाह परियोजना समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने महिलाओं के नेतृत्व में विकास का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र नारी सशक्तिकरण में देश को दिशा दिखा रहा है। महाराष्ट्र में अनेक उच्च पदों पर महिलाएं बहुत शानदार काम कर रही हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में शासन-प्रशासन से लेकर दूसरे अहम पदों का जिम्मा संभाल रही महिलाओं का नाम लिया। उन्होंने कहा कि इनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि 21वीं सदी की नारी शक्ति समाज को नई दिशा देने के लिए तैयार है। यही नारी शक्ति विकसित भारत का बहुत बड़ा आधार है।

#pmnarendramodi #pmmodispeech #palghar #maharashtra #vadhavanport #maharashtradevelopment