DU में दाखिले के बाद छात्रों ने रहने की जगहों की तलाश की शुरू, कुछ को मिला हॉस्टल तो कुछ कर रहे पीजी का रुख
2024-08-30
152
डीयू में दाखिले के बाद अब छात्र अपने रहने के ठिकानों की तलाश करने में जुट गए हैं. इनमें से कुछ छात्रों को कॉलेज हॉस्टल मिल गया है, जो कुछ पीजी की तलाश कर रहे हैं.