हिमाचल प्रदेश - नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने घर पर ड्रोन से जासूसी के आरोप लगाए हैं जिस पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, हमने कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं, जो ड्रोन उड़ाया जा रहा है वह GI मैपिंग सर्वे के लिए पूरे शिमला में उड़ रहा है, हम उनकी जासूसी क्यों करेंगे, वे पूर्व मुख्यमंत्री हैं, फिर भी अगर उन्होंने ये कहा है तो मैं पता लगाऊंगा। लेकिन हर छोटे मुद्दे पर सनसनी फैलाना और सदन से वॉकआउट करना ठीक नहीं है। बीजेपी को मुद्दों पर बात करनी चाहिए, वे मुद्दों पर बात नहीं करते और वॉकआउट करते हैं।
#JairamThakur #CMSukhu #SukhwinderSinghSukhu #HimachalPradesh #BJP #Congress