पालघर में पीएम मोदी ने कहा, ‘हम वो लोग नहीं हैं जो भारत मां के महान सपूत को गालियां देते रहते हैं’

2024-08-30 3

पालघर के सीआईडीसीओ मैदान में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे संस्कार अलग हैं, हम वो लोग नहीं हैं जो आए दिन भारत मां के महान सपूत, इसी धरती के लाल वीर सावरकर को अनाप-शनाप गालियां देते रहते हैं, अपमानित करते रहते हैं, देशभक्तों की भावनाओं को कुचलते हैं। वे लोग वीर सावरकर को गालियां देने के बाद भी माफी मांगने को तैयार नहीं हैं। उनको पश्चात्ताप नहीं होता है। महाराष्ट्र की जनता उनके संस्कार को अब जान गई है।

Videos similaires