इन दिनों इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें दूसरा टेस्ट मैच में जो रूट ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए करियर का 33वां शतक जड़ दिया । अब ऐसे में एक बार फिर इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है कि क्या जो रूट सचिन का टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे, देखिए इन आंकड़ों से समझिए ।
#joeroot #engvssl #sachintendulkar #viratkohli #kanewilliamson #testcricket #test #engvssltest #joerootrecord #sachintendulkarrecord #viratkohli #testcricket