Noida से पुलिस ने RAW के फर्जी अधिकारी को किया गिरफ्तार

2024-08-30 0

यूपी के शो विंडो कहे जाने वाले दिल्ली एनसीआर के शहर नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां इंद्रानिल रॉय नाम का एक शख्स खुद को भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का अधिकारी बताकर सेक्टर 49 के एक होटल में बीते 15 दिनों से रुका हुआ था। जब होटल मैनेजर ने पैसे मांगे तो RAW की फर्जी आइडी दिखाकर रौब जमा रहा था और उल्टा होटल के मालिक को सरकारी नौकरी का झांसा देकर उससे पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहा था, मामले की पूरी जानकारी देते हुए नोएडा पुलिस के एडसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इससे पहले भी यह नोएडा और एनसीआर के अलग अलग होटलों में जाकर रुक चुका है।

#Noida #upnews #rawagency #Noidanews #delhincr

Videos similaires