Global Fintech Fest: PM Modi ने कहा, ‘जीरो बैलेंस Jan Dhan बैंक खातों ने भारत में कमाल कर दिया है’

2024-08-30 4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा, पिछले 10 साल में फिनटेक स्पेस में 31 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश हुआ है। 10 साल में हमारे फिनटेक स्टार्टअप में 500% वृद्धि हुई है। सस्ते मोबाइल फोन, सस्ते डेटा और जीरो बैलेंस जन धन बैंक खातों ने भारत में कमाल कर दिया है। पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा संसद में कुछ लोग खड़े होकर पूछते थे की भारत में बैंक की ब्रांच नहीं है, बिजली नहीं तो फिनटेक क्रांति कैसे होगी? लेकिन आज देखिए एक दशक में ही भारत में ब्रॉडबैंड यूजर 6 करोड़ से बढ़कर करीब 94 करोड़ हो गए हैं।

#globalfintechfest #fintech #narendramodi #pmmodi #modi #Mumbai #Maharashtra #JanDhanBankAccount