भारतीय लोग रिश्तों में इतना चिपक क्यों जाते हैं? || आचार्य प्रशांत (2024)

2024-08-30 1

‍♂️ आचार्य प्रशांत से समझे गीता और वेदांत का गहरा अर्थ, लाइव ऑनलाइन सत्रों से जुड़ें:
https://acharyaprashant.org/hi/enquir...

आचार्य प्रशांत की पुस्तकें पढ़ना चाहते हैं?
फ्री डिलीवरी पाएँ: https://acharyaprashant.org/hi/books?...

➖➖➖➖➖➖

#acharyaprashant #relationship #indianculture

वीडियो जानकारी: 28.08.24, प्रश्नोत्तरी सत्र, गोवा

प्रसंग:
~ लोग गलत संबंधों में क्यों फँसे रहते हैं?
~ विवाह की संस्था क्यों आज भी पुरानी रूढ़ियों पर चल रही है?
~ लोग शादी क्यों करते है?
~ शरीर पर आधारित संबंध क्यों अध्यात्म के रास्ते में आते हैं?
~ रिश्तों की अहमियत एक बिन्दु के बाद कितनी हो सकती है?
~ चेतना को किसकी तलाश है?
~ हम हमारी लायी हुई वस्तुओं से संतुष्ट क्यों नहीं होते?
~ क्या तन से रिश्ता बनाना उचित है?
~ ज़रूरतें किसकी होती हैं, शरीर की या मन की?
~ रिश्तों को ठीक कैसे करें?
~ रिश्तें कैसे बनाएँ?
~ रिश्तों में प्रेम कैसे लाएँ?
~ संबंध माने क्या?
~ प्रेम संबंध और सुसंगति का पता कैसे करें?
~ कैसे पता चले मेरा सच्चा साथी कौन?
~ सच्चे रिश्ते की पहचान कैसे करें?
~ असली रिश्ता कैसा होता है?

संगीत: मिलिंद दाते
~~~~~