Global Fintech Fest: पीएम मोदी ने कहा, ‘युवाओं के Innovation और Future की नई दुनिया दिखाई दे रही है’

2024-08-30 2

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा, हमारे युवाओं के इनोवेशन और भविष्य की संभावनाओं की एक पूरी नई दुनिया दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा, मैं इस महोत्सव के सभी आयोजकों को बधाई देना चाहता हूं, बहुत बड़ी संख्या में हमारे मेहमान विदेश से आए हैं। एक समय था जब लोग भारत आते थे। वे हमारी सांस्कृतिक विविधता को देखकर हैरान होते थे, अब लोग भारत आते हैं। वे हमारी फिनटेक विविधता को देखकर हैरान होते हैं"

#globalfintechfest #fintech #narendramodi #pmmodi #modi #Mumbai #Maharashtra