बिहार - देशभर में जातिगत जनगणना तथा बिहार में 65% आरक्षण व्यवस्था को केंद्र की नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने की मांगों को लेकर 01 सितंबर को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में पटना सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा। इसको लेकर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, कि लोकसभा चुनाव में आरजेडी को जो पीड़ा जनक जनादेश मिला उसके बाद तेजस्वी यादव राजनीति के कोरोना में चले गए थे। उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव 1 सितंबर को भादो में धरना देंगे वो भी जाती जनगणना के लिए। लेकिन नीतीश कुमार ने जाती सर्वे करा कर दिखा दिया। नीरज कुमार ने कहा, तेजस्वी यादव में हिम्मत है वो तो कांग्रेस शासित प्रदेशों में बिहार मॉडल पर जाती सर्वे करवाने की मांग करे। कर्नाटक में तो जाती गणना हो गयी है, उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करनी है।
#NeerajKumar #TejashwiYadav #JDU #BiharModel #Congress #CasteSurvey