छत्तीसगढ़: रायपुर के सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, "ममता बनर्जी संविधान की शपथ लेने वाली मुख्यमंत्री हैं, फिर भी उन्होंने बंगाल में कानून व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। अब वह पूरे देश की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की बात कर रही हैं। मेरा मानना है कि कोई भी व्यक्ति कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, अगर वह देश की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की बात करता है, तो उसके खिलाफ संविधान के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे लोगों के खिलाफ पूरे देश में जागरूकता होनी चाहिए और देश को आग में झोंकने की बात करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।"
#BrijmohanAgarwal #WestBengal #Mamatabanerjee #Lawandorder #Raipur