Katni में पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे Jitu Patwari, MP सरकार पर साधा निशाना

2024-08-29 0

मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी थाने में एक दलित बुजुर्ग महिला और उसके पोते के साथ मारपीट के मामले में सियासत गरमाती जा रही है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी अपनी टीम के साथ कटनी के पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में दलित, आदिवासी, पिछड़ों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं। कटनी में जीआरपी थाने में बर्बरता प्रदेश की तस्वीर बता रहा है। प्रदेश में लगातार दलित, आदिवासियों के प्रति अपराधों के आंकड़े बढ़ रहे हैं। कहीं चेहरे पर पेशाब तो कहीं पेशाब पिलाने के मामले सामने आ रहे हैं। सरकार मामले की लीपापोती में जुटी है। प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति नहीं है।

#madhyapradesh #grp #jitupatwari #mpcongress #katni #mpnews