यूपी-बिहार जलाने वाले बयान पर BJP की सांसद ने CM Mamata को आड़े हाथों लिया

2024-08-29 1

पश्चिम बंगाल में कोलकाता रेप-हत्या केस के विरोध में ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। पार्टी ने राज्य में बंद का भी आवाह्न किया है। बीजेपी की राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि ममता दीदी बौखला गई हैं, घबरा गई हैं और देश को जलाने की बात कर रही हैं। गृह मंत्री ने उनसे रिपोर्ट मांगी है और वो कह रही हैं कि हम यूपी को जला देंगे, बिहार को जला देंगे और सभी राज्य को जला देंगे तो हिंसक रूप ले रही हैं ममता दीदी।

#westbengal #kolkatarapecase #mamatabanerjee #bjp #dharmsheelagupta #cmmamata

Videos similaires