‘White Ball Cricket’ पर क्या है DDCA President Rohan Jaitley की राय?

2024-08-29 4

दिल्ली: डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा, ''टीम का दृष्टिकोण है कि आपकी ‘व्हाइट बॉल क्रिकेट’ उच्च गुणवत्ता वाली और दिलचस्प होनी चाहिए, जिससे अधिकतम खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले। छह पुरुष टीमों और चार महिला टीमों के साथ एक मंच बनाया गया है, जो दिल्ली के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना खेल दिखाने का मौका दे रहा है। इस मंच का उद्देश्य हमारे खिलाड़ियों को आईपीएल और भारत के लिए खेलने में मदद करना है। यदि हम करियर को बढ़ावा दे सकें और विकास के अवसर प्रदान कर सकें, तो हमारा लक्ष्य पूरा हो जाएगा। हमारे पास अच्छी भीड़ और सफल आयोजन रहा ''

#DelhiPremierLeague #DPL #RohanJaitley #Cricket #DDCA #Trending #Whiteball #Onedaycricket #IPL