राष्ट्रीय खेल दिवस पर भारतीय ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात को साझा करते हुए बताया की पहली बार पीएम मोदी से 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद हुई थी, जब मैं सिर्फ़ 16 साल की थीं। बातचीत के दौरान, उन्होंने मुझे कहा, 'तुम बहुत छोटी हो। तुम और भी बड़ी सफलता हासिल करोगी और जब भी तुम्हें किसी चीज़ की ज़रूरत होगी, तो तुम मुझसे संपर्क कर सकती हो, और यह मेरे लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत था।
#ManuBhaker #PMModi #2018CommonwealthGames #OlympicMedallistManuBhaker #NarendraModi #NationalSportsDay #TokyoOlympics