Mansukh Mandaviya ने कहा, ‘पीएम मोदी ने सच ही कहा –‘जो खेलेंगे वो खिलेंगे’’

2024-08-29 25

दिल्ली: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद को पुष्पांजलि अर्पित कर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, आज मेजर ध्यानचंद की जयंती है और हम इसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मना रहे हैं. उन्होंने कहा पीएम मोदी ने सच ही कहा की जो खेलेंगे वो खिलेंगे। देश के नागरिकों को फिट और स्वस्थ रहना चाहिए। एक स्वस्थ नागरिक एक स्वस्थ समाज का निर्माण करता है और एक स्वस्थ समाज एक समृद्ध देश का निर्माण करता है। 2047 में विकसित भारत का निर्माण करने के लिए, यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रत्येक नागरिक स्वस्थ रहे, सभी का फिट रहना आवश्यक है। फिट रहने के लिए खेलों में शामिल होना महत्वपूर्ण है। इसलिए, सभी नागरिकों को अपने व्यस्त कार्यक्रम में से एक घंटा निकालना चाहिए और अपनी रुचि का एक खेल खेलना चाहिए और फिट रहना चाहिए। मैं भी आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एक घंटे तक फुटबॉल खेलूंगा।

#MansukhMandaviya #PMModi #MajorDhyanChand #DevelopedIndia #DevelopedIndia #ViksitIndia

Videos similaires