UP Digital Media Policy: पैसे से जेल तक की व्यवस्था, जाने क्यों लाई सरकार नई नीति? | वनइंडिया हिंदी

2024-08-28 947

कैबिनेट ने प्रदेश की डिजिटल मीडिया नीति (Yogi Government Digital Media Policy) को मंजूरी दे दी है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इस नीति (UP Digital Media Policy) को लेकर पेश किए गए प्रस्ताव के अनुसार इंटरनेट मीडिया के प्लेटफार्म एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों से संबंधित सामग्री प्रसारित करने के लिए विज्ञापन दिए जाने की व्यवस्था बनाई गई है।


#Digitalmediapolicy #Cmyogi #upgovernment