भारत की पहली रैपिड रेल नमो भारत ट्रेन सिर्फ 30 मिनट में साहिबाबाद से मेरठ पहुंच जाती है। नमो भारत ट्रेन के मेरठ पहुंचने पर वहां के रहवासियों की खुशी का ठिकाना ना रहा, क्योंकि इतने कम समय में ट्रेन का पहुंचना भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। IANS से बातचीत करते हुए नमो भारत में सफर करने वाले युवाओं, महिलाओं और लोगों ने बताया कि नमो भारत काफी अच्छी ट्रेन है। अभी मेरठ साउथ तक ही जा रही है आगे काम चल रहा है। उम्मीद है कि ट्रेन आगे भी चलेंगी। इसकी वजह से हर रोज दिल्ली से मेरठ और मेरठ से ग़ाज़ियाबाद दिल्ली जाने वाले लोगों को जो बच्चे कोचिंग जाते है उन्हें भी काफी फायदा है और सुरक्षा भी है। इसके अलावा जो मेरठ के लोग थे उनका कहना है इस ट्रेन की वजह से हमारे क्षेत्र का भी विकास हुआ है। वहीं महिलाओं का कहना है सबसे सुरक्षित ट्रेन है। सिक्योरिटी भी है साफ सफाई भी है। हर तरह की सुविधा इस ट्रेन में दी गई है। कुल मिलाकर केंद्र की मोदी सरकार अच्छे काम कर रही है। उम्मीद है आगे भी ऐसे ही काम होंगे।
#NamoTrain #Delhi #Meerut #RapidRail #Modi #IndianRailway #Ghaziabad #NamoBharatTrain