VIDEO: ऑटो पलटने से तीन की मौत, 12 घायल

2024-08-28 75

तेनकासी. तेनकासी जिले में बुधवार को सुरंदाई के पास अन्नैकुलम गांव में एक ऑटो के पलट जाने से तीन महिला खेतिहर मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस ने कहा ऑटो कृषि मजदूरों को कृषि कार्य के लिए तिरुचित्राम्बलम गांव से अन्नैकुलम गांव ले जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे उसमें सवार तीन महिला मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। एक आवारा श्वान से टकराने से बचने के लिए वाहन को दूसरी तरफ मोडऩे की कोशिश करते समय चालक ने नियंत्रण खो दिया और मजदूरों के भारी बोझ के कारण वाहन पलट गया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जानकी (52), पिची (61) और वल्लियम्राल (60) के रूप में हुई है। घायलों को तेनकाशी और अलंगुलम के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सुरंदई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

Videos similaires