sawaimadhopur news यहां भगवान के दर जाते ही बिजली हो जाती है गुल

2024-08-28 5

सवाईमाधोपुर.नब्बे के दशक में दूरदर्शन पर एक धारावाहिक आता था जिसका नाम था शक्तिमान। उसमें तमराज किलविश का किरदार निभाने वाले सुरेंद्र पाल सिंह का एक था डायलॉग ‘अंधेरा कायम रहे’। कुछ ऐसा ही अंधेरा इन दिनों सामान्य चिकित्सालय में देखने को मिल रहा है। पिछले एक माह से जिला अस्पताल में बिजली गुल होते ही पूरा अस्पताल परिसर अंधेरे में डूब जाता है।
जिला प्रशासन व चिकित्सा महकमे की अनदेखी से जिले के सबसे बड़े अस्पताल का तो भगवान ही मालिक है। चिकित्सा महकमा सामान्य चिकित्सालय में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रहा हो मगर चिकित्सा महकमे की लचर कार्यप्रणाली से बीते एक महीने से बिजली व्यवस्था ठप है।
दो-दो जनरेटर फिर भी बैकअप नहीं
कहने को तो सामान्य चिकित्सालय में दो-दो जनरेटर है मगर इन दिनों महज शो पीस बने है। बिजली कटौती में बैकअप नहीं मिलने से सामान्य चिकित्सालय आए दिन अंधेरे में डूबा है। इससे चिकित्सकों के साथ मरीजों व उनके तीमारदारों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
साढ़े तीन घंटे पसरा रहा अंधेरा
जयपुर डिस्कॉम की ओर से शनिवार को भी सुबह साढ़े सात से साढ़े दस बजे तक आलनपुर क्षेत्र में बिजली कटौती की गई। ऐसे में जिला अस्पताल में सुबह साढ़े सात बजे बिजली गुल होते ही जनरेटर का बैकअप नहीं होने से चहुंओर अंधेरा छा गया। इस दौरान ओपीडी, मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, आईओटी, पर्ची काउंटर, दवा वितरण काउंटर, प्रसूता वार्ड, शिशु वार्ड सहित अन्य वार्डों में अंधेरा हो गया। इससे चिकित्सकों के साथ मरीजों को भी परेशानी हुई। करीब 11 बजे बिजली आने के बाद फिर से व्यवस्थाएं सुचारू हुई।
एक जनरेटर हो रहा आए दिन खराब
सामान्य चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक के पास जनरेटर आए दिन खराब हो रहा है। लेकिन चिकित्सा महकमा को ठीक कराने में ढिलाई बरत रहा है। ऐसे में बिजली गुल होने के बाद बैकअप नहीं मिल रहा है। इसका खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है।
नहीं काटी गई पर्चिया
बिजली के अभाव में वार्डों सहित ट्रोमा सेंटर, आईसीयू, जांच लेब, सिटी स्कैन सेंटर, एक्स-रे रूम, दवा वितरण एवं पर्ची काउंटर सहित अन्य यूनिट में कामकाज ठप रहा। अस्पताल में बिजली नहीं होने से चिकित्सकों को दिखाने आने वाले मरीजों की आउटडोर की पर्चियां तक नहीं काटी गई और मरीजों को दवा वितरण में भी दिक्कत हुई।

इनका कहना है...
जनरेटर खराब होने से अस्पताल में बिजली सप्लाई बाधित रही। फाल्ट आने से थोड़ी देर बिजली सप्लाई बंद रही। फाल्ट ठीक होने के बाद बिजली सुचारू हो गई थी। ट्रोमा सेंटर, आईसीयू, जांच लेब, सिटी स्कैन सेंटर, एक्स-रे रूम लोड जाने आने से जनरेटर लोड नहीं उठा पा रहे है। अस्पताल में ढाई सौ वाट के जनरेटर के लिए हमने जिला कलक्टर को पत्र लिखा है।
अश्वनी सक्सेना, प्रमुख चिकित्साधिकारी, सामान्य चिकित्सालय सवाईमाधोपुर


Videos similaires