sawaimadhopur news फलों पर महंगाई की मार, अनार व आम की डबल सेंचुरी

2024-08-28 13

सवाईमाधोपुर. त्योहारी सीजन में लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। फलों के दाम आसमान छूने लगे है। जन्माष्टमी का व्रत होने से फलों के दामों में एकाएक उछाल आया है। ज्यादातर फलों की कीमतों में 10 से 25 फीसदी तक भाव बढ़े है। इन दिनों बाजार में केला, पपीता,सेब, कच्चा नारियल के दामों में बढ़ोतरी हुई है।
महंगाई से लोग कम खरीद रहे फल
ग्राहकों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान फलों के दाम बढ़ गए है। पहले केवला 30 से 40 रुपए दर्जन बिक रहा था, वह अब 50 रुपए दर्जन बिक रहा है। अनार, पपीता, आम महंगे हो गए है। ऐसे में जन्माष्टमी के दिन व्रत होने के बावजूद महंगाई के चलते लोगों ने कम फल खरीदे।
बजरिया मण्डी में यहां से आ रहे फल
फल विक्रेता लखन, रामलाल ने बताया कि जिला मुख्यालय पर बजरिया सब्जी मण्डी में इन दिनों दिल्ली, उत्तराखण्ड, गुजराज से फल आ रहे है। इन दिनों बाहरी राज्यों में बारिश ज्यादा होने व त्योहारी सीजन में फलों की मांग बढ़ी है। इससे फल कम आ रहे है। इससे दामों में एकाएक बढ़ोतरी हुई है। बजरिया फल मण्डी में प्रतिदिन करीब 30 गाडिय़ा फलों की आ रही है।
पिछले चार दिन के फलों के भाव पर एक नजर...
फल पहले अब
अनार 160 200
केला 40 50
पपीता 50 60
वनासपति 70 100
आम 160 220
पाइनएप्पल 80 100
मौसमी 40 50
कीवी 30(प्रति नग) 40(प्रति नग)
पानी नारियल 50 60