देश में आज हर किसी को Train के सफ़र में डर लगता है: Brinda Karat

2024-08-28 2

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने आईएएनएस से बात करते हुए रेलवे स्टेशन के नाम बदलने के सवाल पर कहा, सरकार नाम बदल रही है और ट्रेनें पटरियों से उतर रही हैं। इनका एजेंडा क्या है? आप स्टेशन को पहले ठीक तो करिए ये नाम बदलने से कुछ नहीं होता। आज हर किसी को ट्रेन के सफ़र में डर लगता है। रेल मंत्रालय अब डिरेल मंत्रालय हो चुका है।

#Delhi #BrindaKarat #MCP #Railway #IndianRailway #BJP #Derailments

Videos similaires